आईआईटी कानपुर में जल्द ही साइबर सुरक्षा से एमटेक, एमएस बाई रिसर्च और बीटेक-एमटेक ड्यूअल डिग्री का नया पाठ्यक्रम शुरू होगा। ये कोर्स संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के तहत होंगे। इन कोर्स को शुरू करने की पहल संस्थान के प्रो. मणींद्र अग्रवाल और प्रो. संदीप शुक्ला ने की है।
बीओजी के अध्यक्ष डॉ. राधाकृष्णन ने इन परास्नातक कोर्स को मंजूरी दे दी है। शुरुआत में एमटेक में 25 सीटें एमएस में 15 सीटों पर प्रवेश होंगे।