पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने का ठेका

 


पुलिस भर्ती परीक्षा में थाना एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया स्थित श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज और जगदंबा इंटर कॉलेज के केंद्र पर पकड़े गए दोनों सॉल्वर को सोमवार को जेल भेज दिया गया। श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज के केंद्र पर पकड़े गए सॉल्वर ने अलीगढ़ की कोचिंग के संचालक का नाम बताया। कोचिंग संचालक ने तीन लाख रुपये में परीक्षार्थी से पास कराने का ठेका लिया था। संचालक एक शिक्षक के साथ आया था। पुलिस अब उन पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।   

सीओ छत्ता राजीव कुमार ने बताया कि रविवार को टेढ़ी बगिया स्थित परीक्षा केंद्र श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा में मथुरा के नौहझील निवासी विष्णु शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। वह अभ्यर्थी राजेश शर्मा निवासी पीपली, शादीपुर, अलीगढ़ के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। 

प्रवेश पत्र बनाया था। इस पर अपनी फोटो लगा ली थी। सुबह की पाली में जगदंबा इंटर कॉलेज से साल्वर दीपेश उर्फ सूरज निवासी नगला चूरा, थाना इगलास, अलीगढ़ को गिरफ्तार किया था। वह कमल किशोर निवासी टूंडला, फिरोजाबाद की जगह परीक्षा देने आया था। दोनों को जेल भेजा गया है। परीक्षार्थियों की भी पुलिस गिरफ्तारी करेगी। 

 राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी विष्णु के अनुसार वह अलीगढ़ की कोचिंग में पढ़ता है। कोचिंग के डायरेक्टर संदीप कुमार और शिक्षक योगेश राना हैं। दोनों ने परीक्षा में बैठने के लिए भेजा था। कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इस दौरान ही परीक्षा में पास कराने का आश्वासन दिया जाता है। वह तीन लाख रुपये तक लेते हैं। कोचिंग संचालक और शिक्षक ही उसे लेकर आए थे। अब मुकदमे में कोचिंग संचालक और शिक्षक को भी आरोपी बनाया जा रहा है।

 कोचिंग संचालक और शिक्षक ने एक महिला परीक्षार्थी को भी लालच दिया था। उससे कहा था कि परीक्षा में पास करा देंगे। उससे भी तीन लाख रुपये मांगे थे। उससे कहा था कि सॉल्वर परीक्षा में बैठा दिया जाएगा। उसे भी अपने साथ ही लेकर आए थे। मगर, महिला परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में खुद ही चली गई। उसने केंद्र पर आकर मना कर दिया। बाद में कोचिंग संचालक उससे कहने लगे कि ओएमआर शीट में पास करवा देंगे। इस पर भी तीन लाख रुपयों की मांग की थी। पुलिस ने महिला से भी पूछताछ की थी। उसने यह सारी जानकारी दी।