बच्चे की तलाश में मुंबई की खाक छान रही पुलिस




उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र से ढाई माह पूर्व लापता हुए 6 साल के बच्चे के मामले में अपहरण के आरोप में जेल भेजे गए पांच आरोपियों के परिजनों को सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट की सुनवाई का इंतजार है। आरोपियों के परिजनों के अनुसार सीबीआई जांच पर हाईकोर्ट अगले सप्ताह सोमवार से गुरुवार के बीच सुनवाई हो सकती है।

वहीं बच्चे की तलाश में मुंबई गई पुलिस अभी तक नहीं लौटी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस सर्विलांस की मदद से बच्चे तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव से 2 अक्तूबर को 6 साल का बच्चा लापता हो गया था। बच्चे की बुआ की तहरीर पर गांव की 3 महिलाओं समेत 5 पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर सभी को जेल भेजा था।

आरोपियों के पक्ष से उनके घर की बेटियों ने मामले की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी। बेटियों के अनुसार अगले सप्ताह सोमवार से गुरुवार के बीच हाईकोर्ट उनकी रिट पर सुनवाई कर सकता है। सभी को हाईकोर्ट के फरमान का इंतजार है।

बेटियों का कहना है कि सीबीआई जांच हुई तो असलियत सामने आ जाएगी। वहीं आरोपियों के अलावा अन्य संदिग्ध लोगों पर पुलिस सर्विलांस की मदद से नजर रख रही है। एसओ संतोष सिंह ने बताया कि बच्चे की तलाश में पुलिस टीमें लगी है। शीघ्र बच्चे को सकुशल बरामद किया जाएगा।