खराब मौसम ने निरस्त कराए उपमुख्यमंत्रियों के दौरे


उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आगरा दौरा निरस्त हो गया है। वहीं केशव प्रसाद मौर्य का मैनपुरी दौरा भी निरस्त हुआ है। खराब मौसम की वजह से डिप्टी सीएम का विमान उड़ान नहीं भर सका। आगरा डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया धुंध व कोहरे के कारण डिप्टी सीएम का विमान लखनऊ से आगरा के लिए टेक ऑफ नहीं कर सका।

उनका राजकीय विमान 11 बजे आगरा एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन विमान उड़ान नहीं भर सका। डॉ. शर्मा को बुधवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करनी थी। वहीं केशव प्रसाद मौर्य का मैनपुरी दौरा भी निरस्त हुआ है।