पुलिस कर्मियों और परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण



 कानपुर। पुलिस महकमा अब अपने कर्मियों और उनके परिवार की सेहत का ख्याल रखेगा। लगातार काम के तनाव के चलते पुलिसकर्मियों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ रही है। इसके चलते कानपुर पुलिस ने एक निजी अस्पताल के साथ मिलकर सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत शनिवार को कोतवाली थाने से की गई।

कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है क्योंकि ऐसा ना होने पर कानून व्यवस्था के संचालन में इसका प्रभाव देखने में आता है। इसीलिए कानपुर पुलिस में एक प्राइवेट अस्पताल के साथ मिलकर सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का फैसला लिया है।

स्वास्थ्य परीक्षण में मुख्य रूप से आंख व हड्डी रोग विशेषज्ञों के साथ ही मानसिक रोग विशेषज्ञ भी पुलिस कर्मियों को अपनी सलाह देंगे। शिविर में इसके अलावा जनरल फिजिशियन को भी बुलाया गया है जो कि ब्लड प्रेशर शुगर जैसी आम बीमारियों को लेकर भी पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निदान करेंगे। एसपी पूर्वी ने बताया कि आने वाले समय में जनपद के सभी स्थानों में इसी तरह के शिविर लगाकर पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।। चिकित्सकीय परामर्श के साथ पुलिस कर्मियों को निशुल्क दवा भी वितरित की जाएगी।

Popular posts from this blog

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य