प्रतिबंध के बावजूद कस्बे में भारी वाहनों का प्रवेश



रूरा (कानपुर देहात)। प्रतिबंध के बावजूद कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की है। गुरुवार को कस्बे में भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए नहर पुल के पास सड़क पर लोहे के अवरोधक लगाए गए हैं।

कस्बे के 94 बी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते मुख्य सड़क से भारी वाहनों का आवागमन पुलिस प्रतिबंधित किया गया था। इसके बावजूद भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी रहा। आएदिन कस्बे में सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। 14 दिसंबर को अमर उजाला ने मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार की सुबह से नहर पुल पर नो एंट्री लगाकर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। लोहे के अवरोधक सड़क के बीचोबीच लगा दिए गए। नो इंट्री लगाए जाने से लोगों को आए दिन लगने वाले जाम में जूझना नहीं पड़ेगा।

थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि कस्बा में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। जिसके लिए नहर पुल पर अवरोधक लगाए गए हैं। यदि कोई भारी वाहन प्रवेश करते पाया जाता है कि उससे जुर्माना वसूला जाएगा। संवाद



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर