जनवरी में दो स्पेशल ट्रेन चलाएगा आईआरसीटीसी

 


आईआरसीटीसी की तरफ से जनवरी-2021 में दो बार ट्रेन से भारत दर्शन करने का मौका मिलेगा। 10 और 28 जनवरी को यात्रा शुरू होगी। 10 जनवरी से शुरू होकर 18 जनवरी को खत्म होने वाली भारत दर्शन यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति किराया 8505 रुपये होगा।

इसमें चार ज्योतिर्लिंग (महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ) के अलावा गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारकाधीश और साबरमती आश्रम के दर्शन कराए जाएंगे। दूसरी भारत दर्शन यात्रा  28 जनवरी से शुरू होकर छह फरवरी तक चलेगी।

टिकट ऑनलाइन या कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के आईआरसीटीसी ऑफिस से भी बुक हो सकती है। कानपुर के लोगों के लिए बुकिंग हेल्पलाइन 8287930930, 8287930932, 8287930934 है।

इसमें दक्षिण भारत के स्थल जैसे रामेश्वरम, कांचीपुरम, कन्याकुमारी, मदुरई का भ्रमण कराया जाएगा। इसका प्रति व्यक्ति किराया 9450 रुपये है। टूर पैकेज में स्लीपर क्लास में यात्रा के अलावा शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर और रात का खाना), बोतल बंद पानी, ठहरने का इंतजाम, टूर गाइड, सुरक्षा किट, गैर वातानुकूलित बस यात्रा, ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड भी होंगे। कानपुर, लखनऊ, बनारस, झांसी के यात्रियों को बैठने की व्यवस्था उनके स्टेशनों पर होगी।




Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर