प्रेमी युगल के लिए 'मसीहा बने पुलिसवाले', मंदिर में कराई शादी



हमीरपुर जिले के मौदहा में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रेमी युगल ने शनिवार को रीति रिवाज के साथ कस्बे के ओरी मंदिर में शादी की। रमना डेरा निवासी श्यामबाबू पुत्र सुंदर कुशवाहा का महोबा जनपद के कुलपहाड़ थानाक्षेत्र के बेलाताल निवासी मोहिनी पुत्री भुवनेंद्र के साथ प्रेम प्रसंग था।


लेकिन पिता के विरोध पर मोहिनी कुलपहाड़ थाने पहुंची। दो दिन तक कुलपहाड़ थाने में चली पंचायत के बाद भी जब मामला हल नहीं हुआ तो पुलिस ने मोहिनी को श्यामबाबू के पिता के सुपुर्द कर दिया और आदेश दिया कि युवती के साथ श्यामबाबू का विवाह कराकर पुलिस को सूचना दें। इसके बाद ओरी मंदिर में उनका विवाह संपन्न हुआ।



Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न