हजरतगंज थाना प्रभारी पर गिरी गाज



 बिकरू कांड मामले में लापरवाही के दोषी पाए जाने पर लखनऊ के हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय को बुधवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया।


बता दें कि अंजनी पांडेय के प्रभारी निरीक्षक थाना कृष्णा नगर रहते हुए ही विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया था।

मामले में एसआईटी ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना कृष्णा नगर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की थी। इसके अलावा, सरोजनीनगर के प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी को वजीरगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

इसके अलावा, अभी तक थाना वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक रहे श्यामबाबू शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक थाना हजरतगंज के पद पर तैनाती दी गई है।


e