यूपी: फतेहपुर की रोडवेज बस में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन लोग घायल

 


फतेहपुर के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर तड़के करीब 4:00 बजे रोडवेज बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद रोडवेज बस और ट्रक पलट गए। यात्री एक दूसरे पर गिरे। अफरा-तफरी मच गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए। बाकी 39 लोग मामूली रूप से जख्मी हुए। पुलिस ने दूसरी रोडवेज बस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया। कानपुर से रोडवेज बस यात्रियों को लेकर फतेहपुर और प्रयागराज के लिए निकली थी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इटरोरा मोड़ के पास रोडवेज बस पहुंची, तभी सवारियों को उतारने लगी तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया बस से उतरने वाले 3 लोग घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। हालांकि उनकी हालत में सुधार है। बाकी लोग मामूली रूप से जख्मी हुए। बस में कुल 42 लोग थे।



Popular posts from this blog

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य