नोडल अधिकारी पीएसी पश्चिम जोन के आईजी अमित चंद्रा ने सोमवार को बहजोई पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक में स्पष्ट किया कि किसी भी किसान पर बल प्रयोग नहीं किया जाना है। उन्हें दिल्ली आंदोलन में जिले से सक्रिय किसान संगठनों के 72 पदाधिकारियों की जानकारी दी गई।
संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि जिले में 72 ऐसे किसान नेता हैं, जो विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी हैं और आंदोलन में सक्रिय हैं। इनसे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहले से संवाद बनाए हुए हैं।
यदि कोई किसान नेता दिल्ली कूच के लिए जिद करते हैं तो उन्हें समझाने का विकल्प ही पुलिस के पास है। पुलिस उन पर बल प्रयोग नहीं करेगी। सभी थाना प्रभारियों को नोडल अधिकारी ने शासन के निर्देशों से अवगत करा दिया है और इसके लिए जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं।