कानपुर के शिवम ने तय की केबीसी की राह

 


कानपुर के शिवम राजपूत कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर लखपति बनकर लौटे हैं। मंगलवार से शिवम ने खेला शुरु किया। बुधवार रात को दूसरे एपीसोड में बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन के सामने पांच सवालों का जवाब दिया और फिर वह गेम से बाहर हो गए। इससे पहले उन्होंने पचास लाख इनाम की राशि अपने नाम कर ली।

इस एपिसोड का प्रसारण 22 और 23 दिसंबर को किया गया। नौबस्ता के धरीपुरवा इलाके के रहने वाले शिवम (26) यूपीपीसीएल में हैं और चित्रकूट में तैनात हैं। 2010 से इस कार्यक्रम में जाने का प्रयास कर रहे शिवम को आखिरकार 2020 में यह मौका मिल गया।

कई राउंड पार करने के बाद शिवम जब हॉट सीट पर बैठे तो वह पल उनके जीवन के यादगार पलों में जुड़ गया। शिवम कहते हैं कि टीवी पर सवालों के जवाब देने और महामंच पर बैठकर सवाल के जवाब देने में जमीन आसमान का अंतर है। हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों के जवाब देना अच्छे खासे लोगों को नर्वस कर देता।

मैं भी कई बार नर्वस हुआ लेकिन अमिताभ जी ने हौसला बढ़ाया। उन्होंने 22 और 23 दिसंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड को देखने की अपील की थी। साधारण परिवार के शिवम को बचपन से ही सामान्य ज्ञान में काफी रुचि थी। शिवम के पिता दयाराम राजपूत प्राइवेट जॉब करते हैं और मां मंजू गृहिणी हैं।  

केबीसी में पहुंचने की राह इतनी आसान नहीं है। शिवम कहते हैं कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए चयन होने से पहले तीन बार ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी पड़ती है। पहले फोन पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है उसके बाद दो बार आईवीआरएस कॉल आती है जिसमें तीन तीन सवाल पूछे जाते हैं। एक भी सवाल गलत होने पर आप रिजेक्ट माने जाते हैं। इसे पास करने के बाद तीन बार ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी पड़ती है जिसमें 20 सवालों के जवाब देने होते हैं, हर सवाल के लिए 20 सेकंड का समय होता है।