कई महिलाओं से थे किसान के संबंध


 औरैया के जमालीपुर गांव में हुई किसान की हत्या के मामले में जांच में जुटी पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। उधर जांच के दौरान मिली जानकारी में मृतक के कई महिलाओं से संबंध की बात सामने आई है।

ऐसे में पुलिस हिरासत में मौजूद लोगों के अलावा और लोगों की तलाश में जुटी हुई है। जमालीपुर गांव निवासी राणा (52) की हुई हत्या के मामले में एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि किसान की गोली मारकर की गई हत्या को लेकर कई लोगों से पूछताछ की गई।

जिसमें मृतक के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने की बात प्रकाश में आई है। घटना की जांच के दौरान अभी तक काफी तथ्य हाथ लगे हैं। हालांकि अभी जांच चल रही है। जिसमें बहुत कुछ और जानकारी मिल सकेगी।

वहीं हत्या में प्रयुक्त असलहा की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है। गांव में माहौल खराब होने की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रयास है जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की पकड़ में होगा।