रसूलाबाद (कानपुर देहात)। थाना क्षेत्र के बैरीसाल गांव में पति की दूसरी शादी के लिए बरात निकासी के दौरान पहुंची विवाहिता ने जमकर हंगामा किया। हालांकि युवक सुंदरपुर गजेन में बरात लेकर पहुंच गया और पुलिस के पहुंचने से पहले दुल्हन लेकर फरार हो गया। पांडाल सूना मिलने पर पुलिस बैरंग लौट गई।
रसूलाबाद कस्बे में बैरीसाल गांव निवासी अमित उर्फ भूरा गुप्ता ने 17 अगस्त 2017 को आर्य समाज रीति से कारेरामपुर गंव निवासी राधा से विवाह किया था। इस बीच जुलाई माह राधा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। अमित ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हालांकि राधा की मां ने पुलिस को बेटी के सकुशल मुंबई में होने की जानकारी दी थी। इधर, अमित ने सुंदरपुर गजेन निवासी शिवानी से दूसरा विवाह तय कर लिया। शादी की भनक लगने पर राधा 13 दिसंबर को मुंबई से मायके आ गई।
मंगलवार की देरशाम पति की बरात निकासी के दौरान राधा ने ससुराल कर हंगामा किया। हालांकि इस बीच अमित कुछ बरातियों के साथ निकल गया। इधर राधा ने पति के दूसरा विवाह करने की शिकायत पुलिस से की। रसूलाबाद पुलिस सुंदरपुर गजेन पहुंची। इससे पहले द्वारचार व जयमाल की रस्म पूरी कर दुल्हन लेकर अमित फरार हो गया। यहां पुलिस को पांडाल सूना मिला। पुलिस के जाते अमित दुल्हन लेकर लौटा और भांवर की रस्में पूरी की। बुधवार सुबह बरात दुल्हन समेत विदा हुई। राधा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दहेज की मांग कर पति ने उत्पीड़न किया और 14 जुलाई को मायके में आकर गला दबाकर मारने का प्रयास किया था। वह बहन के घर मुंबई चली गई। पति ने मंगलवार को दूसरा विवाह कर लिया। थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि पहले विवाहिता पति की दूसरी शादी रोकने की मांग लेकर आई थी। अब तलाक दिलवाने की मांग कर रही है।जांच की जा रही है। तहरीर के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।