रवि किशन ने गोरखपुर महोत्सव स्थल का किया निरीक्षण

 


गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने गुरूवार को मुंबई से गोरखपुर पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने गोरखपुर महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

रवि किशन ने बौद्ध संग्रहालय की कई परियोजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने अधिकारियों से अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की। इसके बाद उन्होंने 12 एवं 13 जनवरी को होने वाले गोरखपुर महोत्सव स्थल का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान सांसद ने मुक्त काशी मंच और प्रेक्षा गृह का निरीक्षण किया। सांसद ने महोत्सव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दिया कि कार्यक्रम समयबद्ध और नियोजित तरीके सफल बनाएं। सांसद ने कहा कि सभी तरह के स्थानीय कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं और स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाए।

कहा कि कोरोना का संकट है, ऐसे में बड़ी ही सावधानी से सभी कार्यक्रम आयोजित कराए जाए। 12 और 13 जनवरी को आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है।

पिछली बार की तरह इस बार समारोह उतना भव्य तो नहीं होगा लेकिन इस बार अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को ही मंच देने की तैयारी है।