उत्तर प्रदेश के शामली में टला बड़ा हादसा



उत्तर प्रदेश के शामली में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी  ट्रेन के सीएनजी इंजन के केबिन में रविवार सुबह लगभग 4:30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से रेलवे अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारियों की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह सीएनजी ट्रेन 9 नवंबर से शामली स्टेशन पर खड़ी  है। सीएनजी का इंजन बंद था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आग से केबिन की सीटें व अन्य सामान जल गया है। इंजन के नीचे लगे सिलेंडर तक आग नहीं पहुंच पाई है। उससे पहले ही आग बुझा दी गई थी।

अधिकारियों का कहना है कि यदि सिलेंडर तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्टेशन पर मौजूद अग्निशमन यंत्रों से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

ट्रेन के इंजन में आग लगने की सूचना दिल्ली रेलवे मुख्यालय को भेज दी गई है। दिल्ली से रेलवे की टीम शामली पहुंचकर इंजन और आग लगने के कारणों की जांच करेगी।



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी