रूसी महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी कर्नल नीरज गहलोत पर सेना भी कार्रवाई करेगी। आरोपी को अगर जमानत मिलती है तो सेना कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू करेगी। जमानत नहीं मिलने की दशा में कोर्ट के निर्णय के आधार पर सेना अपनी कार्रवाई शुरू करेगी।
सैन्य सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सेना के बड़े अफसरों को जानकारी दे दी है। चूंकि रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की है और मामला सिविल कोर्ट में शुरू हो गया है, कर्नल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
ऐसे में सेना कोर्ट के आदेश का इंतजार करेगी। सेना में गुण-दोष के आधार पर सजा का प्रावधान है। प्रमोशन रोकने के अलावा बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जा सकती है। कर्नल के इस कृत्य से सेना की छवि धूमिल हुई है। इस वजह से चार्जशीट में इसका भी उल्लेख किया जाएगा।