मंगलवार रात अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी

 


मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के सूरज नगर मोहल्ले में मंगलवार रात अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई। अधिवक्ता के परिवार की तरफ से नामजद तहरीर दी गई है।

थाना इलाके के सूरज नगर निवासी अधिवक्ता रवि कुमार यादव मुरादाबाद कचहरी में प्रैक्टिस करते थे  मंगलवार रात वह अपने ही घर के बाहर गोली लगी अवस्था में खून से लथपथ हालत में मिले। परिवार के लोगों ने उन्हें पड़ा देखा तो चीख-पुकार मच गई। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां डॉक्टरों ने अधिवक्ता रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि रवि कुमार यादव  के परिवार की ओर से उसके दोस्त रॉकी निवासी कल्याणपुर के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। 

जिस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।  रवि कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।




Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर