किसानों से वार्ता के दरवाजे खुले, उनकी आय दोगुनी



 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि किसानों के साथ वार्ता के दरवाजे खुले हुए हैं। जो भी मुद्दे हैं उन्हें बातचीत से हल किया जाएगा। प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार किसानों के साथ खड़ी है।

उप मुख्यमंत्री लखनऊ से जौनपुर जा रहे थे। रायबरेली में वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रुके थे। जहां वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का रुख यही है कि जो भी मुद्दे हैं उन्हें बातचीत से सुलझाया जाएगा। अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है।

किसान बंधु जब चाहे तब सरकार से बात कर सकते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी हो। इसके लिए तमाम सुधारों के साथ-साथ खाद, बिजली, पानी और सिंचाई के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा सम्मान राशि दी गई है। गन्ना किसानों का भुगतान करवाया गया है। गेहूं-चावल के क्रय केंद्र खोले गए। इन उपायों के तहत सरकार का एक ही मकसद है कि किसानों की आय दोगुनी हो।



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी