कानपुर में वाहन चोरी का बड़ा राजफाश

 


कानपुर। वाहन चोरों, तेल कंपनियों और औरैया व इटावा के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के अफसरों-कर्मियों के बीच एक बड़े गठजोड़ का राजफाश हुआ है। इनकी मिलीभगत से नगालैंड के कंडम वाहनों के कागजों पर लूट और चोरी के दर्जनों वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। शहर में छापेमारी करके इटावा पुलिस सात तेल टैंकर बरामद करके ले गई है। चार लोगों को भी हिरासत में लिया है।

इटावा पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर अब इस पर शिकंजा कसा गया है। 50 से अधिक ऐसे टैंकर भी चिह्नित किए जा चुके हैं। जल्द ही बड़े गैंग का राजफाश पुलिस कर सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इटावा पुलिस ने पिछले दिनोंकानपुर नगर में छापा मारा। चकेरी, घाटमपुर और गोविंदनगर से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर एक तेल कंपनी में लगे सात टैंकर बरामद किए। इसी तरह प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इटावा पुलिस ने छापेमारी की। इसमें अब तक 30 से अधिक टैंकर बरामद किए जा चुके हैं, जबकि करीब 20 का चिह्नांकन करके उन्हें बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि अधिकांश तेल टैंकर हैं, जो विभिन्न तेल कंपनियों में लगे हैं। माना जा रहा है कि इस गैंग के तार तेल कंपनियों में भी जुड़ हैं। आसानी से बड़ी तेल कंपनियों में लूट व चोरी के टैंकर ठेके पर लगाते हैं। बड़ी कंपनी का नाम साथ जुडऩे पर चेकिंग की समस्या भी कम हो जाती थी।

पुलिस के मुताबिक, अब तक जो भी वाहन बरामद हुए हैं या चिह्नित किए गए हैं, उनका नगालैंड कनेक्शन मिला है। असल में एक गैंग नगालैंड के कंडम टैंकरों के कागज उनके मालिकों से खरीद करके एआरटीओ से मिलीभगत करके वहां से एनओसी लेता है। फिर लूट या चोरी के टैंकर के इंजन और चेचिस नंबर मिटाकर नगालैंड वाले वाहनों के नंबर डाल दिए जाते हैं।

गैंग के कुछ लोग औरैया और इटावा के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) के अफसरों व कर्मियों के संपर्क में थे। मिलीभगत करके नगालैंड वाले वाहनों की एनओसी पर ही उत्तर प्रदेश से नया वाहन नंबर जारी करा लेते थे। जांच में कभी भी पकड़े जाने पर जब इंजन व चेचिस नंबर का मिलान होता तो मामला पकड़ में नहीं आता था।