ग्रामीणों में बदमाश का खौफ पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से की शिकायत


मेरठ के मुंडाली थानाक्षेत्र में बदमाश के खौफ से आजिज आकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी आपराधिक रिकॉर्ड रखता है, साथ ही उसके द्वारा नाजायज तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की गई है। जिसका वह गांव वालों पर रौब झाड़ता है। क्षेत्र में उसका इस कदर भय व्याप्त है कि कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है कि वसीम पुत्र मुन्ने अपने आपराधिक इतिहास के चलते क्षेत्र के लोगों पर अपना रौब झाड़ता है और दबंगई दिखाता है।

ग्रामीणों ने लिखा कि आरोपी वसीम की आय का कोई जरिया नहीं है और उसके द्वारा लोगों को डरा धमका कर चोरी, लूटपाट, धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा करते हुए अकूत संपत्ति एकत्र की गई है, जो पूर्ण रूप से नाजायज है।

उक्त व्यक्ति क्षेत्र में अपनी दबंगई का रौब झाड़ता है और उसका आसपास के क्षेत्र में भी काफी आतंक व्याप्त है, इस कारण क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति उसके विरोध में कुछ कहने में गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।

लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए लिखा कि वसीम की संपत्ति जब्ती कानून के तहत जांच पड़ताल करा कर समस्त संपत्ति को सरकार में समायोजित करने के आदेश दिए जाने आवश्यक हैं। 

पत्र में बताया गया कि आरोपी वसीम पर पश्चिमी यूपी के कई जिलों में दिल्ली में करीब 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है, जिनमें गैंगस्टर चोरी, लूट, हत्या, अपहरण व धोखाधड़ी आदि के मुकदमे भी शामिल हैं। आरोपी की वसीम पुत्र मुन्नी के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति की जांच कराई जानी चाहिए।



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर