पत्रकार ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

 


उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पडरौना कोतवाली के रतनवा गांव में एक पत्रकार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, रतनवा गांव के सुनील तिवारी के एकलौते बेटे की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। बेटे की मौत का ऐसा सदमा लगा कि वह मानसिक रूप से बीमार हो गए। वहीं शुक्रवार को उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। पुलिस फोर्स मौके पर भेजी गई है।