पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा


 

हरदोई जिले के टड़ियावा थाना क्षेत्र में हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ग्राम फकीराबाद निवासी पिंटू गांव में ही रहकर मजदूरी करता है। बुधवार दोपहर पिंटू ने पत्नी नीतू (25) का पेट चाकू से फाड़ डाला। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल प्रभारी निरीक्षक एसपी उपाध्याय का कहना है कि पिंटू के मानसिक रूप से बीमार होने की जानकारी मिली है।