लखनऊ, बरेली, बदायूं और मुरादाबाद स्थित शोरूम पर छापेमारी


आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को एचएसजे सर्राफ लखनऊ स्थित शोरूम व घर सहित चार जिलों में छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों को कई गड़बड़ियों के दस्तावेज मिले हैं।

सोमवार सुबह लखनऊ के गोमती नगर स्थित एचएसजे सर्राफ के शोरूम व घर पर अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। छापेमारी की पुष्टि करते हुए संयुक्त निदेशक जांच अजय कुमार ने बताया कि हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के लखनऊ, बरेली, बदायूं और मुरादाबाद स्थित शोरूम पर छापेमारी की गई है।

जांच में टीम को गड़बड़ियों के दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में इस फर्म के गोमतीनगर में रिपब्लिक फन मॉल के निकट स्थित शोरूम और एल्डिको ग्रीन स्थित आवास पर अधिकारियों ने जांच की और दस्तावेज बरामद किए।