टंडोला निवासी किसान मंडी में गोभी का भाव गिरने से निराश


 नगर के मोहल्ला टंडोला निवासी किसान मंडी में गोभी का भाव गिरने से निराश होकर खेत में ट्रैक्टर चलाकर तीन बीघे में लगी गोभी फसल नष्ट कर दी। किसान का कहना है कि मंडी में एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोभी बिक रही है। इससे अधिक खर्च को गोभी को मंडी तक पहुंचाने में लग जाएगा। ऐसे में उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था।

नगर के मोहल्ला टंडोला निवासी अमर सिंह अपने परिवार के साथ मिलकर खेती किसानी का कार्य कर अपने आठ सदस्यों के परिवार का भरण पोषण करते है। अमर सिंह ने बताया की उसने खून पसीने से अपने खेत में करीब तीन बीघे में शानदार गोभी की फसल उगाई थी। फसल उगने के बाद जब वह गोभी के कट्टे मंडी में बेचने के लिए ले गया लेकिन कई दिनों बाद भी उसकी गोभी नहीं बिक पाई।

उधर, अन्य मंडियों में लेकर जाने पर भी उसकी गोभी का दाम एक से दो रुपये प्रति किलो ही मिल रहा है, जबकि बाजार में उसे 10 से 15 गुना कीमत पर बेचा जा रहा है। वही उसने गोभी की फसल तैयार करने के लिए 4 से 5 हजार रुपये प्रति बीघा का खर्च किया है। लगातार बढ़ रही निराशा और खेत में ही खराब हो रही फसल से तंग आकर अमर सिंह ने खेत में बाकी बची हजारों रुपये की गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया।