बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि बसपा शासनकाल के सफल विकास मॉडल पर सपा व भाजपा सरकारों ने काम बढ़ाया। उन्होंने कहा है कि यदि प्रदेश में बसपा शासन के दौरान केंद्र की सत्ता में रही कांग्रेस सरकार ने पर्यावराण आदि के नाम पर राजनीतिक स्वार्थ की अड़ंगेबाजी न की होती तो और तेजी से विकास के काम होते।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे हो या विकास के अन्य प्रोजेक्ट या जेवर में बनने वाला नया एयरपोर्ट, ये सभी बीएसपी सरकार में तैयार किए गए विकास के प्रख्यात माडल हैं। इस पर काम कर पहले सपा व अब वर्तमान बीजेपी सरकार अपनी पीठ आप थपथपाती रहती है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो और अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, कन्नौज सहित यूपी के प्रचीन व प्रमुख शहरों में बुनियादी जनसुविधाओं की नई स्कीमें व इनको रिकार्ड समय में पूरा करने का काम भी बीएसपी का ही विकास माडल है। बसपा राज में कानून के राज के साथ ये सभी काम प्राथमिकता में रहे जिससे सर्वसमाज को लाभ मिला।
उन्होंने कहा कि इस बसपा सरकार के वर्ष 2012 में जाने के बाद प्रदेश में जो कुछ भी थोड़ा विकास संभव हुआ है वे अधिकांश बीएसपी की सोच के ही फल हैं।