कानपुर में अटल आवासीय विद्यालयों की बढ़ाई जा सकती है तिथि



 कानपुर,

 बिल्हौर में बनाये जाने वाले अटल आवासीय विद्यालय के टेंडर की तिथि बढ़ाई जा सकती है। इंजीनयरिंग से जुड़े काम को कई विभाग कर सकते हैं। इसके लिए आवास विकास, राज्य सहकारी समिति समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है। इस वजह से आवासीय विद्यालय के लिए टेंडर प्रक्रिया बढ़ाई जा सकती है। नरवा गांव में श्रमिकों के एक हजार बच्चों के लिए सरकार अटल आवासीय विद्यालय बनवा रही है।

इसके लिए कंसल्टेंट न मिलने से डिजाइन तैयार करने में देरी हुई है। श्रम विभाग की तरफ से अटल आवासीय विद्यालय बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड भवन को 50 करोड़ रुपये दिया जाना है। इसकी पहली किस्त दस करोड़ रुपये की जारी हो चुकी है। अधिशासी अभियंता सीपी गुप्ता ने टेंडर में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए सरकारी विभाग इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।

आवासीय विद्यालय बनाने के लिए डिजाइन तैयार हो चुकी है। अब सलाहकार समिति के सदस्य इसे शासन को भेजेंगे। वहां से अंतिम मुहर लगाने या कुछ बदलाव होने की भी आशंका है। इसके बाद भी शासन से हरी झंडी मिलेगी।

अटल आवासीय विद्यालय का डीपीआर शासन से बनाकर पीडब्ल्यूडी को आ गया है। अब नए टेंडर इसी हिसाब से किये जाएंगे।

Popular posts from this blog

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य