पुलिस सहायता केंद्र का एसपी ने शुभारंभ किया



 कानपुर देहात। अकबरपुर ओवरब्रिज के नीचे बुधवार को पुलिस सहायता केंद्र का एसपी ने शुभारंभ किया। सहायता केंद्र में बड़ी एलईडी लगाई गई है। इससे सीसीटीवी कैमरे जोड़े गए हैं। सहायता केंद्र के अंदर बैठकर चौराहे के चारों ओर निगरानी की जा सकेगी।


सहायता केंद्र का शुभारंभ करते एसपी केशव कुमार चौधरी ने कहा कि सहायता केंद्र में 24 घंटेे पुलिस मौजूद रहेगी। चौराहे के चारो तरफ सीसीटीवी लगे हैं। अपराध कर भागने वाले उसमें कैद हो जाएंगे। पुलिस को पहचान करने में बेहद आसानी रहेगी। पवन मोबाइल व एंटी रोमियो टीम पूरे दिन मुस्तैद रहेंगी। एएसपी अनूप कुमार ने कहा कि सहायता केंद्र कस्बे के अपराध नियंत्रण में बेहद मददगार साबित होगा। पौरोहित्य आचार्य दुर्गेश द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया। एसपी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीएम आनंद कुमार सिंह, सीओ संदीप सिंह, इंस्पेक्टर तुलसीराम पांडेय, चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न