एमबीबीएस में नितिन भारती टॉपर

 


केजीएमयू का दीक्षांत समारोह अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में मनाया जा रहा है। समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद हैं। उन्होंने मेधावियों को पदक देकर सम्मानित किया। इस बार एमबीबीएस में नितिन भारती ने टॉप किया है। समारोह में 44 छात्र-छात्राओं को मेडल दिया गया जबकि दो संकाय सदस्यों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कर रही हैं और समारोह के विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना हैं।

कन्वेंशन सेंटर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत बैठने की अलग-अलग व्यवस्था बनाई गई है।

दीक्षांत समारोह के अगले दिन 22 दिसंबर को अपना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसमें 132 मेडल दिए जाएंगे।