दिल्ली जा रहे किसान सेना को पुलिस ने रोका

 


कृषि कानून के समर्थन में आगरा के फतेहपुर सीकरी से दिल्ली जा रहे किसान सेना के काफिला को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के जाबरा टोल प्लाजा पर रोक लिया। यहां टोल फ्री मांग को लेकर हंगामा हुआ। बाद में अधिकारियों के आदेश 250 गाड़ियां टोल फ्री निकाली गईं। 

कृषि कानून के विरोध में जहां एक तरफ दिल्ली में सैकड़ों किसान आंदोलनरत हैं, वहीं कुछ संगठन इन कानूनों के समर्थन में प्रदर्शन करने लगे हैं। आगरा, फतेहपुर सीकरी, बाह और मैनपुरी जिले से दिल्ली जा रहे किसान सेना के नेताओं को मथुरा पुलिस ने जाबरा टोल प्लाजा पर रोक लिया।  

इससे गुस्साए किसान सेना के नेताओं ने हंगामा किया और टोल फ्री करने की मांग को लेकर अड़े रहे। बाद में उच्च अधिकारियों के आदेश पर टोल प्लाजा से किसान सेना की 250 से अधिक गाड़ियों को टोल से फ्री निकाला। 

किसान सेना नेता सोनू चौधरी ने बताया की पुलिस ने आंदोलनकारी किसान समझकर टोल प्लाजा पर रोक लिया था, लेकिन बाद में विधायक और सांसद द्वारा अधिकारियों को मामले के बारे में जानकारी दी। इसके बाद किसानों को जाने लिया। 



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर