सीएम योगी के आगमन को लेकर विरोध की आशंका

 


किसान आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन को लेकर मेरठ में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। वहीं मेरठ में सीएम योगी के दौरे को लेकर विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते सपा नेता सम्राट मलिक के घर पर रात से खड़ी पुलिस ने सुबह गिरफ्तार कर थाने भेज दिया।

सपा नेता सम्राट मलिक ने कहा कि स्पष्ट कर देना चाहता हूं, कि चाहे जितनी पुलिस घर भेजो या हमें जेल भेजो, लेकिन हमारे हौसले ना तोड़ पाओगे। उन्होंने कहा कि पुलिस का इस तरह घर आकर थाने ले जाना लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है। उन्होंने कहा कि आपातकाल जैसा माहौल है। आज हम मुख्यमंत्री को किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन हमें सरकार पुलिस द्वारा हमारे मूल अधिकारों का हनन कर रही है।

उधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए किसी भी तरह के विरोध को रोकने के लिए हुए खरखौदा में शनिवार रात में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव व पीसीसी सदस्य रोहित गुर्जर को उनके काजीपुर स्थित घर से किया गिरफ्तार कर थाने भेजा गया। 

रोहित गुर्जर ने कहा कि प्रशासन की तानाशाही चल रही है। आम जन व किसानों की आवाज उठाना भी अब कानूनी अपराध की श्रेणी में इस सरकार ने कर दिया है। जो भी आवाज उठाने की कोशिश कर रहे है उन्हें पुलिस दुवारा पकड़वाया जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है। हम गिरफ्तारी से न रुकेंगे, न डरेंगे। किसानों के लिएआखरी दम तक लड़ाई जारी रहेगी।