बड़ौदा ग्रामीण बैंक में शनिवार रात चोरी की कोशिश
फतेहपुर जिले के गाजीपुर में कस्बा स्थित क्षेत्रीय बड़ौदा ग्रामीण बैंक में शनिवार रात चोरी की कोशिश हुई। शातिर चोर रात करीब 12:49 बजे बैंक में घुसे थे। उन्होंने गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा, चैनल और गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। लॉकर रूम को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह तोड़ नहीं सके।
सुबह पुलिस ने चोरी की सूचना बैंक मैनेजर को दी। थानेदार का मानना है कि पुलिस सायरन सुन चोर भाग निकले होंगे। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर मफलर बांधे हुए दिखा है। पुलिस के अनुसार चोरों ने सबसे पहले बैंक के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ा।
फिर चैनल का ताला उसके बाद में दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुस गए। बैंक मैनेजर नरेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। चोरों बैंक के अंदर घुसने के बाद अंदर लगे एक कैमरे को भी तोड़ दिया। दस्तावेज इधर उधर फेंके।
अलमारियों के दस्तावेज भी खंगाले। स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि मैनेजर की तहरीर पर दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना रात करीब 1:00 बजे के आसपास की है। इस दौरान गश्ती पुलिस भी क्षेत्र से उसी रास्ते से लौट रही थी। पुलिस वाहन का सायरन सुनकर चोर भाग निकले होंगे। एक चोर कैमरे में दिखाई दिया है। उसके और भी साथी होने की आशंका है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।