आरापियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसर्मपण


मेरठ से सटे मवाना में गांव मटौरा स्थित माढ़ी पर रविवार को पूजा करने गए एक युवक पर गांव के ही दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया तथा उस पर गोली भी चलाई। घायल युवक को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के चलते दिल्ली रेफर कर दिया। घायल के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने दो चचेरे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपियों ने एसपी देहात के सामने समर्पण कर दिया।

गांव मटौरा निवासी मोहित यादव (21) पुत्र नरेश यादव अपने दोस्त के साथ गांव में ही स्थित माढ़ी पर रविवार सुबह साढे़ आठ बजे पूजा करने गया था। उसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने मोहित पर चाकू से वार किया तथा जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। 

मोहित के दोस्त द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और मोहित मेरठ के अस्पताल लाए, जहां से हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उसकीकमर पर चाकू के तीन घाव हैं तथा दो गोली लगी हैं।

घटना के संबंध में घायल मोहित के चाचा सुभाष चंद यादव ने गांव के ही शिवम पुत्र जितेंद्र और अर्पण पुत्र सतेंद्र को नामजद करते हुए तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घटना के बाद एसपी देहात मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बाद में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जानलेवा हमले में प्रयुक्त तमंचा व चाकू भी बरामद कर लिया। मोहित पर हमला करने के बाद दोनों आरोपियों ने खेत में अपनी ट्यूबवेल पर शरण ली। सुबह 11 बजे घटना की सूचना पर एसपी देहात केशव मिश्रा तथा सीओ उदय प्रताप सिंह गांव में पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके मकान माढ़ी के सामने ही हैं। मोहित उनकी बहन को पिछले तीन साल से परेशान कर रहा था। महिला पुलिस ने युवती के घर जाकर पूछताछ की। एहतियात के तौर पर आरोपियों के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।