असिस्टेंट बैंक मैनेजर की पत्नी जेवर लेकर फरार


कानपुर के अनवरगंज निवासी असिस्टेंट बैंक मैनेजर की पत्नी जेवर-पैसे लेकर फरार हो गई और कुछ महीने के बाद दूसरी शादी कर ली। असिस्टेंट बैंक मैनेजर जब उसके घर पहुंचा तो मारपीट कर उसके परिजनों ने भगा दिया। उन्होंने अनवरगंज पुलिस से शिकायत की है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। असिस्टेंट बैंक मैनेजर के मुताबिक 2016 में उनकी पोस्टिंग श्रावस्ती में थी। उस दौरान एक तलाकशुदा महिला शिक्षिका से दोस्ती हुई और 2018 में परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली। इसके बाद से उनकी पोस्टिंग हमीरपुर में है।

आरोप है कि इसी साल जून में पत्नी खुद को गर्भवती बताकर मायके चली गई। कुछ दिन बाद फोन पर बातचीत बंद कर दी। बाद में पता चला कि वो सारे जेवर भी ले गई है। उसके कॉलेज की एक शिक्षिका से संपर्क किया तो पता चला कि वो तो 26 नवंबर को शादी करने जा रही है। इस पर 27 नवंबर को वे अपनी ससुराल पहुंचे तो ये बात सच पाई। विरोध पर उनसे मारपीट की गई। अनवरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों को बयान के लिए बुलाया गया है। 



Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न