नाबालिग से जबरन तलाक शुदा बेटे की शादी ससुर ने किया दुष्कर्म



 कानपुर के चकेरी में एक नाबालिग से जबरन तलाक शुदा बेटे की शादी कराने के बाद ससुर ने पांच साल तक दुष्कर्म किया। मामला डीआईजी की चौखट पर पहुंचने के बाद दर्ज हुआ। चकेरी निवासी 17 वर्षीय किशोरी के अनुसार उसकी मां का बचपन में ही निधन हो गया था।

आरोप है कि पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर उसकी मौसी ने उसे 2015 में अहिरवां निवासी एक सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी को 70 हजार रुपये में बेच दिया। जिसके बाद 13 दिसंबर 2015 को उसने अपने तलाकशुदा बेटे से जबरन शादी करा दी।

इसके बाद उसे एक बेटा हुआ। जो अब तीन साल का हो गया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुर भी उसके साथ दुष्कर्म करते थे। विरोध पर पति समेत ससुर, ननद व नंदोई उसे मारते पीटते थे और जान से मारने की धमकी देते थे।

जिससे वह पांच साल उत्पीड़न झेलती रही। पीड़िता ने बताया कि उसका पति नशेबाज भी है। 2 नवंबर को जब ससुर ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। इसके विरोध पर परिवारीजनों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया। वहीं किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।