छह साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

 


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिवार ने थाने में तहरीर दी, मगर पुलिस ने दुष्कर्म की कोशिश में रिपोर्ट दर्ज कर ली। बच्ची को नवाबगंज सीएचसी भेज दिया गया जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। 

बच्ची के पिता ने इंस्पेक्टर पर पीट-पीटकर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस इसे प्रधानी चुनाव से जुड़ा मामला मानकर जांच कर रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान अपनी छह साल की बेटी को लेकर रविवार रात को थाने पहुंचा। 

पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शाम के वक्त घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव निवासी 30 साल का टंडन और 24 साल का शिवम उनकी बेटी को टॉफी दिलाने के बहाने बुलाकर ले गए। आरोप लगाया कि दोनों ने गन्ने के खेत में बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म किया। 

वहां से उनकी बेटी रोती हुई घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। बच्ची के पिता ने इन्हीं आरोपों के तहत पुलिस को तहरीर दी। मगर इसके बाद पुलिस ने उनसे दुष्कर्म की कोशिश के आरोप  देर रात बच्ची को बरेली रेफर कर दिया गया। एसपी देहात डॉ. संसार सिंह ने घटना की जानकारी ली।

बच्ची के पिता ने इंस्पेक्टर हाफिजगंज पर पीटकर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया। कहा कि शुरू में जो तहरीर दी गई, वही सच है। बाद में उसे पीटकर दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में दूसरी तहरीर लिखवाई गई।  उनकी बेटी को अस्पताल भेजा गया है। वह मामले की अधिकारियों से शिकायत करेंगे। कहा कि वे लोग अनुसूचित वर्ग से हैं जबकि आरोपी पिछड़ी जाति के प्रभावशाली लोग हैं। 

इंस्पेक्टर हाफिजगंज महेंद्र सिंह यादव का कहना था कि उन्होंने थाने में बच्ची से बात की और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया। उन्हें नहीं लगता कि बच्ची के साथ इस तरह की घटना हुई होगी। गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर गुटबंदी हो गई है और भ्रामक शिकायतें आ रही हैं। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। उनका कहना है कि न किसी ने तहरीर बदलवाई है और न पीटा है।