यूपी: गोरखपुर विवि के पूर्व कुलपति प्रो. बेनी माधव शुक्ल का निधन

 


गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बेनी माधव शुक्ला(98) का वाराणसी में रविवार को निधन हो गया। प्रो. शुक्ला बीएचयू रसायन विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद करौंदी स्थित नंद नगर अपने आवास पर पत्नी प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला के साथ रह रहे थे।


इधर उनके मौत की सुचना मिलते ही उनके घर पर बीएचयू के शिक्षकों, शुभचिंतकों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। प्रो. शुक्ला की पत्नी डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रही हैं।

प्रो. शुक्ला के चार बेटों में तीन आस्ट्रेलिया में रहते हैं, जबकि एक बेटा उनके साथ ही रहता है। बताया जा रहा है कि आज शाम को ही उनका अंतिम संस्कार होगा।



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी