सरकारी विभागों में नौकरी की ढेरों वैकेंसी

 


सरकारी नौकरी को लेकर युवाओं में रूझान बढ़ता जा रहा है। बहुत से युवा 12वीं परीक्षा पास होने  के बाद से ही  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लग जाते हैं।  तैयारी करते समय सिर्फ आवेदन निकालने और परीक्षा का इंतजार रहता है। कभी-कभी युवा तमाम ऐसी वेबसाइटों पर नौकरी संबंधित जानकारी सर्च करते हैं जहां उनको आधी-अधूरी जानकारी मिलती है। और वे आवेदन करने से चूक जाते है। ऐसे में आपको प्रतिदिन नई सरकारी नौकरी और उनसे संबंधित सभी जानकारी देंगे। अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी

आईडीबीआई बैंक में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के लिए ये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानि 24 दिसंबर, 2020 से शुरू हो गई है, जो कि 07 जनवरी, 2021 तक जारी रहेगी। खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी और 60,000 तक सैलरी भी निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें और नीचे दिए लिंक से तुरंत अप्लाई करें।

तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड में मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 और 29 दिसंबर को दिए गए पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो जाएं। इतना ही नहीं, इस नौकरी में आपको 75000 तक सैलरी भी मिलेगी। इंटरव्यू का स्थान, पदों का विवरण आदि 

उत्तर प्रदेश के इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लेक्चरर के रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर, 2020 से शुरू हो गई है। 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार 22 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा। प्रारंभिक परीक्षा के बाद होने वाली मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार पर चयन होगा।




Popular posts from this blog

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य