इटावा जिले में बकेवर थानाक्षेत्र के सुनवर्सा गांव में शादी समारोह में आए युवक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह गांव के बाहर उसका शव मिला। पास के ही निर्माणाधीन मकान से खून से सने कपड़े पहने युवक को पुलिस ने पकड़ा, जिसने हत्या करना स्वीकार किया है। परिजनों का आरोप है कि युवक की दो अंगूठियां, चेन और नगदी गायब है।
वहीं पुलिस का दावा है कि शराब पीने के बाद हुए झगड़े में युवक की जान गई। बकेवर कस्बे के किदवई नगर निवासी 38 वर्षीय आनंद कुमार पाल उर्फ बबलू पुत्र स्व. अमर सिंह पाल बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे पत्नी सुनीता के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम सुनवर्सा आया था।
वह यहां मौसेरे ससुर भारत सिंह की पुत्री की शादी में शामिल होने गया था। गुरुवार सुबह खून से लथपथ उसका शव अज्ञात रूप में गांव की बस्ती के ठीक बाहर संपर्क मार्ग के किनारे सुनसान जगह पर पड़ा मिला। उसकी बाइक उसके ऊपर पड़ी थी। राहगीरों ने शव की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी तो वह और थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे।