लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गोरखपुर से मवेशियों को लेकर जा रही एक डीसीएम चालक को झपकी आ जाने से डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में एक मवेशी व्यापारी की मौत हो गई। पांच व्यापारी घायल हो गए। मवेशी भी जख्मी हुए। घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला।
घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की है। आगरा के शमसाबाद से मवेशी व्यापारी मनीष 22 पुत्र मेवाराम, हरीसिंह वीरसिंह, रामलाल, पुत्र गण ज्योति प्रसाद, अशोक कुमार, महेश पुत्र गण रामलाल भैंस खरीद फरोख्त का व्यापार करते हैं।
गोरखपुर से नौ भैंसे और उनके छह पडवे को खरीद कर किराए के डीसीएम से शमसाबाद जा रहे थे। कमलेश डीसीएम चला रहा था जो भाग गया। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना तालग्राम के बेहटा के पास चालक को झपकी आने से डीसीएम बेकाबू होकर पलट गई।
जिससें छह व्यापारी घायल हो गए । चालक डीसीएम छोड़ भाग गया। एनसीसी और यूपीडा गस्ती दल ने एबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां से मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर किया गया था। अस्पताल पहुंचते ही मनीष ने दम तोड़ दिया। सुरक्षा अधिकारी मनोहर लाल ने बताया मनीष की मौत हो गई।