उद्योग कुंज गत्ता फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग

 


कानपुर। गोविंदनगर के दादा नगर उद्योग कुंज में गत्ता फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया, जिससे वहां रखे सिलिंडर धमाके के साथ फट गए। जबरदस्त विस्फोट से उद्योगकुंज दहल गया और लोग सड़कों पर आ गए। सूचना पर दमकल की आठ गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

गुजैनी निवासी संजय कुमार गुप्ता की दादा नगर साइड पांच में गत्ता फैक्ट्री है। फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से बुधवार देर रात आग लग गई। फैक्ट्री के गार्ड बाबू सिंह पाल ने मालिक को सूचना दी। फैक्ट्री मालिक की सूचना पर फजलगंज फायर स्टेशन से दममल की चार गाड़ियां पहुंची और जवानों ने आग बुझाने शुरू कर दी। आग के लगातार भड़कने के चलते अन्य फायर स्टेशन से गाड़िया बुलाई गईं।


Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर