प्रदेशभर में गोष्ठी करेगी योगी सरकार

 


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में स्थलों पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। राजधानी लखनऊ में सहकारिता विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

25 दिसंबर को राजधानी में विभिन्न स्थानों पर तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। लोक भवन परिसर में स्थापित अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा अन्य कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन पूर्व संध्या से शुरू होगा। इसमें पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, गजेंद्र सोलंकी, कविता तिवारी, डॉ. मालविका हरिओम और सर्वेश अस्थाना सहित अन्य कवि मौजूद रहेंगे। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में होने वाले कवि सम्मेलन में संस्कृति राज्यमंत्रीमंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि किसान गोष्ठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया जाएगा।

 गोष्ठी में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। वर्मा ने बताया कि गोष्ठी में वर्तमान सरकार की योजनाओं जैसे मत्स्य‚ डेयरी‚ सिंचाई‚ स्वास्थ्य कार्ड‚ फसल बीमा‚ ऋणमोचन‚ सोलर पम्प आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि गोष्ठी में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष‚ निदेशक‚ क्षेत्रीय विधायक‚ सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाएगा।

 नीलकंठ तिवारी भारतेंदु नाट्य अकादमी द्वारा नाटक, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा नृत्य, संगीत व गायन, जैन विद्या शोध संस्थान द्वारा राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रधर्म विषयक वेबिनार और भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय द्वारा अटल जी पर केन्द्रित शास्त्रीय व उपशास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम होंगे।


Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न