सोनम कपूर ने स्कॉटलैंड में शुरू की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग

 


सोनम कपूर ने ग्लासगो, स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लाइंड' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म इसी नाम से बनी हिट कोरियन एक्शन थ्रिलर की हिंदी रीमेक है। इसमें सोनम के साथ पूरब कोहली और विनय पाठक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

'ब्लाइंड' एक ऐसी महिला पुलिस ऑफिसर की कहानी पर आधारित है, जिसकी कार दुर्घटना में आंखों की रोशनी चली जाती है। वह अपने अंदर अलग सेंस डेवलप कर एक पुलिस केस में मदद करती है। इस फिल्म का निर्देशन शोम मखीजा कर रहे हैं।

फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सोनम कपूर की क्राइम थ्रिलर की शूटिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शुरु। सीरियल किलर की खोज में एक अंधी पुलिस ऑफिसर की कहानी।"

सोनम की पहली फिल्म 'सांवरिया' फ्लॉप रही थी। लेकिन वे निराश होने की बजाय मेहनत करती रहीं। इसके बाद सोनम 'दिल्ली 6', 'रांझणा', 'भाग मिल्खा भाग', 'प्रेम रतन धन पायो', 'नीरजा', 'पैडमैन', 'वीरे दी वेडिंग' और 'संजू' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी