कोरोना महामारी टीकाकरण की तैयारी पूरी

 


कानपुर। कोरोना महामारी पर लगाम लगाने की तैयारियों के बीच राहत भरी खबर आ रही है। सीएमओ का दावा है कि टीकाकरण के लिए स्थानीय स्तर पर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 31 दिसंबर तक हम इस स्थिति में होंगे कि निर्देश मिलने पर एक जनवरी से भी इसकी शुरुआत की जा सकती है। तारीख घोषित होते ही शुरुआती पांच दिन तक हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। उसके तुरंत बाद ही फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस पूरे काम के लिए 50 टीमें लगेंगी, जो प्रतिदिन पांच हजार हेल्थ वर्कर को वैक्सीनलगाएंगी। सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को टीकाकरण नहीं होगा, क्योंकि सोमवार को विशेष टीकाकरण और बुधवार व शनिवार को राष्ट्रीय टीकाकरण होगा।

शुक्रवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों, कोल्ड चेन अफसर एवं कंप्यूटर डाटा का रखरखाव करने वाले ऑपरेटर को इसका प्रशिक्षण दिया गया। टीकाकरण के लिए पंजीकरण पहले से ही किया जा चुका है। प्रत्येक टीकाकरण सेंटर पर वैक्सीन लगवाने वालों की सूची होगी। सूची से मिलान कर परिचय पत्र देखने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। वेटिंग रूप में बैठने पर दो गज की दूरी रहेगी। कक्ष में वैक्सीनेटर वैक्सीन लगाएगा और रिकार्ड कीपर कोविड एप पर डाटा फीड करेगा। वैक्सीन लगने पर आब्जर्वेशन रूम में आधा घंटे रोकने के बाद जाने की अनुमति दी जाएगी।

कोरोना की वैक्सीन की डोज कितनी और कहां लगेगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। अगर वैक्सीन त्वचा में लगाई जाएगी तो डोज 0.1 एमएल होगी। मांसपेशियों में लगाने पर उसकी डोज 0.5 एमएल होगी। वैक्सीन का नाम अभी नहीं बताया गया है।

कोरोना की वैक्सीन की डोज कितनी और कहां लगेगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। अगर वैक्सीन त्वचा में लगाई जाएगी तो डोज 0.1 एमएल होगी। मांसपेशियों में लगाने पर उसकी डोज 0.5 एमएल होगी। वैक्सीन का नाम अभी नहीं बताया गया है।

हेल्थ वर्कर का टीकाकरण जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है, जो पांच दिन तक चलेगा। दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी। इसे भी पांच दिन में पूरा करना होगा। उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए शहरी क्षेत्र का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। शनिवार को ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।