कानपुर के एसएन सेन डिग्री कॉलेज में शुरू हुईं सांस्कृतिक गतिविधियां


कानपुर, । कोरोना काल के बीच जिंदगी फिर से हंसने व गुदगुदाने लगी है। इस कठिन समय के बीच पठन पाठन के बाद अब सांस्कृतिक गतिविधियां भी शुरू होने जा रही हैं। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ‘सीएसजेएमयू’ से संबद्ध एसएन सेन डिग्री काॅलेज ने इसकी शुरुआत कर दी है। काॅलेज में नौ दिसंबर को विश्वविद्यालय का पहला युवा महोत्सव होने जा रहा है।


कोरोना संकट के दौरान पहली बार हाे रहा


काॅलेज में तीन दिन तक चलने वाले युवा महोत्सव में मेंहदी, रंगोली व आभूषण सज्जा आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा भाषण, प्रश्नोत्तरी व निबंध समेत अन्य दूसरी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की समझ परखी जाएगी। नौ से 11 दिसंबर तक चलने वाले युवा महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। कोरोना काल में यह पहला मौका है जब छात्राएं इस


प्रकार के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगी। काॅलेज प्रबंधन ने कार्यक्रम को तैयार कोविड-19 के तहत योजना बनाई है। शारीरिक दूरी के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के बीच इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा कि प्रस्तुति देने से पहले तक छात्राएं मास्क लगाए रहें। प्रस्तुति देने पर ही उन्हें मास्क उतारने की छूट मिलेगी। कोविड-19 के बीच यह पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। यहां के विजेताओं को विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव भाग लेने का अवसर मिलेगा।








कोरोना से बचाव के साथ होने लगे ओरिएंटेशन प्रोग्राम


अनलाॅक में काॅलेज खुलने की स्वीकृति मिलने के बाद शहर के काॅलेजों में छात्र छात्राओं को कोर्स व संस्थान के बारे में बताने के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रवेश लेने वाले नए छात्र छात्राओं के लिए यह महत्वपूर्ण व यादगार लम्हा होता है। दयानंद गल्र्स डिग्री काॅलेज में पत्रकारिता, वेब डिजाइनिंग व सूचना प्रौद्योगिकी के प्रोफेशनल कोर्स के लिए कोरोना गाइडलाइन के साथ ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं। अब डीएवी डिग्री काॅलेज में भी ग्राफिक्स के प्रोफेशनल कोर्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। हर सहाय डिग्री काॅलेज में बीएड छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराए जाने की तैयारी की जा रही है। पीपीएन डिग्री काॅलेज में बीबीए की कक्षाएं प्रारंभ कराए जाने से पहले छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखे जाएंगे।