शादी के दौरान हादसा, दुलहन के भाई की हादसे में मौत


कानपुर
शुक्रवार को फास्ट फूड स्टॉल लगाने वाले युवक की बहन की शादी थी। छोटी बहन की शादी की जिम्मेदारी भाई ने खुद संभाली थी। बारात आने वाली थी, भाई बारातियों के स्वागत की तैयारियों में जुटा था। तभी गेस्ट हाउस की पहली मंजिल के छज्जे से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन से दुलहन के भाई का हाथ टकरा गया। दुलहन के भाई को बचाने में उसका दोस्त भी झुलस गया। परिजन दोनों को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दुलहन के भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास हंसपुरम में रहने वाले गोकुल प्रसाद कारपेंटर का काम करते हैं। गोकुल प्रसाद के चार बेटियां हैं, जिसमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी संतोषी की शादी की जिम्मेदारी उनके बेटे रिशु (24) ने संभाली थी। बहन की शादी के लिए रिशु ने मां जानकी गेस्ट हाउस को बुक किया था। शुक्रवार को कानपुर के जरीब चौकी से बारात आनी थी। रिशु बारातियों के स्वागत की तैयारियों में जुटा था।


Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी