गणतंत्र दिवस पर गरीब छात्राओं को मिली साइकिल।

 


कानपुर।आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोविंद नगर में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तमाम देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम हवन के द्वारा वीर शहीदों एवं डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने कोरोनावायरस महामारी के दौरान  अस्पताल में मरीजों को देखते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इसके पश्चात समस्त जनों के द्वारा तंबाकू निषेध व सड़क सुरक्षा पर शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का आरंभ छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ इसके बीच बच्चों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र भी दिया गया तथा साथ ही दो गरीब छात्राओं को साइकिल भी दी गई। 



कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया।मुख्य अतिथि आदरणीय अशोक पुरी  ने झंडारोहण किया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शुभ कुमार वोहरा  ने छात्राओं को अपने संविधान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।अध्यक्षीय भाषण  वीरेंद्र मल्होत्रा  ने दिया। धन्यवाद व आभार कॉलेज की प्रधानाचार्य चंद्रकांता गेरा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राधा पांडे ने किया ।इस अवसर पर प्रबंध समिति के कैलाश मोंगा,शम्मी कपूर ,संजय दुआ, प्रकाश वीर आर्य ,स्नेह लता वाली,  राज नारंग ,संतोष अरोड़ा,  संगीता , पूनम शुक्ला , ओनीशा,  गीता ,आरती आदि उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर