कानपुर देहात। आज माती स्थित हाईवे पॉइंट में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष के द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने कहा कि योगी सरकार अपने 4 वर्ष व्यतीत होने पर जनता के समक्ष अपनी उपलब्धियों को रखते हुए जश्न मना रही है। वही आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के हर जिले में प्रेस वार्ता का आयोजन कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार से प्रश्न कर आम जनता को भ्रमित करने का आरोप लगा रहे है। जिलाध्यक्ष का कहना है पिछले 4 साल की उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ा कर प्रस्तुत करना यह एक जिम्मेदार राजनीतिक दल का काम नहीं होता है.
युवाओं को नौकरी देने के नाम पर 400000 पदों को भरने की बात अखबारों में छापी गई परंतु क्या भारतीय जनता पार्टी उन नौकरियों का आंकड़ा जनता के सामने रखेगी? वह चार लाख की बात करते हैं हम उनसे सिर्फ एक लाख लोगों का ही पता मांगते हैं जिन्हें नौकरी दी गई और किस स्तर पर नौकरी दी गई. ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां लेखपाल की भर्ती हो गई परंतु परीक्षाएं नहीं हुई अगर ऐसा हुआ है तो फिर यह प्रजातंत्र में समान मौका देने की प्रक्रिया को क्या कहेंगे. कानून व्यवस्था का यह हाल है की जनता भटक रही है और न्याय से बहुत दूर है. सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार को कम करने की बात कही थी. बिजली के बिल माफ होने की बात तो दूर लोगों को बिजली तक मुहैया नहीं हो पा रही है बल्कि बिजली विभाग के द्वारा संपूर्ण गांव तक की बिजली काटने के उदाहरण सामने आ रहे हैं. यह उपलब्धि है या फिर उपलब्धि के नाम पर स्वयं कि वाह वही कर रही हैं
ऐसे मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी ने समाज के सामने रखा है जिन मुद्दों से जनता का सीधा वास्ता नहीं है। आवारा पशुओं पर क्या नीति बनाई गई क्योंकि घोषणा पत्र में इस बात का भी उल्लेख भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने किया था।
भाजपा की उपलब्धियां कागज में तो दिखाई दे रही हैं परंतु जनता के बीच में उनकी कोई दस्तक नहीं है। अगर काम को देखना है तो दिल्ली में देखें जहां घोषणा पत्र की 99% बातों पर अमल हुआ है और उन बातों को भी लागू किया जा रहा है जिनको घोषणापत्र में आम आदमी पार्टी ने उल्लेखित नहीं किया था।सरकार जनता के हित के लिए बनाई जाती है ना की जनता का इस्तेमाल अपने हित में करने के लिए। इन 4 सालों में योगी सरकार विफलता के चरम को छू चुकी है और जनता एक छलावे में जी रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विपिन बिहारी अवस्थी, छात्र इकाई के जिलाध्यक्ष अर्पित दुबे, आम आदमी पार्टी विधानसभा मीडिया प्रभारी आरिफ कुरैशी, युवा विंग के अध्यक्ष रवि सिंह नायक, यूथ विंग उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, दीपू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।