पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या के मामले में कानपुर देहात प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन

 


कानपुर। आज कानपुर देहात प्रेस क्लब ने पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या के मामले में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के माननीय  मुख्यमंत्री जी को कोरोना के चलते ट्वीटर और मेल के माध्यम से भेजा ।



ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के मामले में  उच्चस्तरीय जांच कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाए।

परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाए।

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। और उत्तर प्रदेश में पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए।

कानपुर देहात प्रेस क्लब के महामंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि सूबे में पत्रकारों का उत्पीड़न और हत्या की बढ़ती घटनाओं पर सरकार यथाशीघ्र रोक लगाएं अन्यथा हमे जमीनी संघर्ष हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

इसी संबंध में  कानपुर देहात प्रेस क्लब  कार्यालय में एक बैठक भी की गई जिसमें अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव , मंडल कोर कमेटी अध्यक्ष अखिलेश सिंह मंडल कोर कमेटी उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव , अवनीश सिंह, राघवेंद्र सिंह, विजय कुशवाहा, विपुल सिंह , कृष्णा शर्मा , राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।