शिफा केयर संस्थान द्वारा मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

कानपुर। आज शिफा केयर संस्थान व सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुदानित  (शिफा केयर नशा मुक्ति केंद्र) रतनलाल नगर कानपुर में, विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया पर्यावरण दिवस के अवसर पर परियोजना समन्वय श्री मति स्वेता वर्मा एवम संस्था के जनरल सेक्रेटरी ने पौधा रोपन के दौरान सभी व्यसनियो को संबोधन में बताया की आज सम्पूर्ण विश्व वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है, जिसका मुख्य कारण वृक्षों  को लगातार काटना जिसकी वजह से वायु प्रदूषित रही है एवम लोगो को शुद्ध वायु नही मिल पा रही है जिसकी वजह से बीमारियां बढ़ती जा रही है। 



शुद्ध ऑक्सीजन नही मिलने की वजह से सांस  की भी बीमारी  बढ़ रही हैं। संस्था के सभी सदस्यों ने आज विश्व पर्यावरण के अवसर पर सपथ ली  एक पौधा रोज लगाने की एवम समाज के लोगों को जागरूक एवम प्रेरित भी करेंगे । 

 कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से संस्था के जनरल सेक्रेटरी ( डा. गौरव वर्मा) परिसयोजक (श्री मति स्वेता वर्मा) मेडीकल असिस्टेंट (श्रुति मिश्रा) योगाथेरपिस्ट (राखी गौतम) पियर एजुकेटर (श्री परमवीर सिंह) नर्स (मनोज कुमार) आदि मौजूद रहे।